डीजीपी जम्मू-कश्मीर ने आर.एस.पुरा पुलिस स्टेशन और सीमा पुलिस चौकी चकरोही का दौरा किया
जम्मू,3 दिसंबर (हि.स.) पुलिस महानिदेशक जम्मू-कश्मीर नलिन प्रभात-आईपीएस आईजीपी जम्मू क्षेत्र भीम सेन टूटी आईपीएस डीआईजी जेएसके रेंज शिव कुमार शर्मा-आईपीएस, एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह-जेकेपीएस और जम्मू जिले के अन्य अधिकारियों के साथ आज 03दिसंबर
डीजीपी जम्मू-कश्मीर ने आर.एस.पुरा पुलिस स्टेशन और सीमा पुलिस चौकी चकरोही का दौरा किया


जम्मू,3 दिसंबर (हि.स.)

पुलिस महानिदेशक जम्मू-कश्मीर नलिन प्रभात-आईपीएस आईजीपी जम्मू क्षेत्र भीम सेन टूटी आईपीएस डीआईजी जेएसके रेंज शिव कुमार शर्मा-आईपीएस, एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह-जेकेपीएस और जम्मू जिले के अन्य अधिकारियों के साथ आज 03दिसंबर को जम्मू जिले के चकरोही सीमा पुलिस चौकी और आरएसपुरा पुलिस स्टेशन का दौरा किया

इस दौरे के दौरान डीजीपी जम्मू-कश्मीर को क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा सीमा पुलिस चौकियों के कामकाज और सीमावर्ती क्षेत्रों में उभरती चुनौतियों से अवगत कराया गया

उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ क्षेत्र की सुरक्षा समीक्षा बैठक भी की और सीमा सुरक्षा बलों की मानवशक्ति आवश्यकताओं को सुव्यवस्थित करने और सीमावर्ती क्षेत्रों में समग्र सुरक्षा व्यवस्था को उन्नत व सुदृढ़ बनाने के लिए मौके पर ही निर्देश दिए

डीजीपी जम्मू-कश्मीर ने पुलिस स्टेशन आरएसपुरा का भी दौरा किया इस दौरे का उद्देश्य पुलिस स्टेशन के कामकाज की समीक्षा करना था डीजीपी का स्वागत पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जम्मू इरशाद हुसैन राथर एसडीपीओ आर.एस.पुरा गुरमीत सिंह और एसएचओ आर.एस.पुरा इंस्पेक्टर रवि सिंह परिहार ने किया

डीजीपी ने पुलिस स्टेशन की मुंशियात और सीसीटीएनएस के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की दौरे के दौरान डीजीपी ने अधिकारियों को नियमित आकस्मिक निरीक्षण करने और पुलिस रिकॉर्ड का उचित अद्यतन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA