सहकारिता विभाग की आयुक्त सचिव ने अनाज भंडारण परियोजना का किया निरीक्षण
कठुआ, 03 दिसंबर (हि.स.)। सहकारिता विभाग की आयुक्त सचिव बबीला रकवाल ने कठुआ के राजबाग एमपीसीएस के लडवाल में अनाज भंडारण परियोजना का दौरा किया और चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना की स्थिति का आकलन क
Commissioner Secretary of the Cooperative Department inspected the grain storage project.


कठुआ, 03 दिसंबर (हि.स.)। सहकारिता विभाग की आयुक्त सचिव बबीला रकवाल ने कठुआ के राजबाग एमपीसीएस के लडवाल में अनाज भंडारण परियोजना का दौरा किया और चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना की स्थिति का आकलन किया और एनबीसीसी के इंजीनियरों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनबीसीसी को निरंतर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कार्यालय को साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सहकारिता विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों को गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने और समय पर पूरा होने को सुनिश्चित करने के लिए साइट का दैनिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। परियोजना की समीक्षा के अलावा, आयुक्त सचिव ने जिले भर में प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के कामकाज की भी जानकारी ली। सहकारी समितियों में महिलाओं की भागीदारी के महत्व पर जोर देते हुए, उन्होंने विभाग को जल्द से जल्द महिला-आधारित सहकारी समितियों को शुरू करने और पंजीकृत करने का निर्देश दिया। उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां कठुआ श्रुति शर्मा ने आयुक्त सचिव को ब्लॉक बरनोटी में महिला-आधारित क्लस्टर के पंजीकरण के बारे में जानकारी दी और उन्हें बताया कि जिले के विभिन्न ब्लॉकों में वर्तमान में ऐसी चार और समितियां प्रक्रियाधीन हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया