मुख्यमंत्री को उच्च न्यायालय से बड़ी राहत, ट्रायल कोर्ट में सशरीर उपस्थिति से मिली छूट
रांची, 03 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। उच्च न्यायालय ने ईडी के समन की अवहेलना से जुड़े मामले में सशरीर उपस्थिति से छूट दे दी है। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस अनिल चौधरी की अदालत में बुधवार को
फाइल फोटो उच्च न्यायालय


रांची, 03 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। उच्च न्यायालय ने ईडी के समन की अवहेलना से जुड़े मामले में सशरीर उपस्थिति से छूट दे दी है। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस अनिल चौधरी की अदालत में बुधवार को इस मामले की सुनवाई हुई।

उच्च न्यायालय के इस फैसले से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ी राहत मिली है और अब उन्हें ट्रायल कोर्ट में सुनवाई के दिन सशरीर उपस्थित नहीं होना पड़ेगा। मामले में मुख्यमंत्री की ओर से वरीय अधिवक्ता अरूण चौधरी और अधिवक्ता दीपांकर राय ने पक्ष रखा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे