भाजपा लद्दाख ने संगठन को मजबूत करने और नुब्रा घाटी में विकास को बढ़ावा देने के लिए बैठक की
लद्दाख, 3 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), लद्दाख ने नुब्रा घाटी के लोगों के लिए संगठनात्मक मजबूती और विकास पहल को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक की अध्यक्षता भाजपा यूटी लद्दाख के प्रदेश अध्यक्ष ताशी ग्यालत्सन खाचू
भाजपा लद्दाख ने संगठन को मजबूत करने और नुब्रा घाटी में विकास को बढ़ावा देने के लिए बैठक की


लद्दाख, 3 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), लद्दाख ने नुब्रा घाटी के लोगों के लिए संगठनात्मक मजबूती और विकास पहल को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक की अध्यक्षता भाजपा यूटी लद्दाख के प्रदेश अध्यक्ष ताशी ग्यालत्सन खाचू ने की उनके साथ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए भाजपा के महासचिव (संगठन) अशोक कौल भी थे।

बैठक में जिला नुब्रा के अध्यक्ष त्सेरिंग संगडुप, एलएएचडीसी लेह के पूर्व उपाध्यक्ष त्सेरिंग अंगचुक और भाजपा लेह जिला अध्यक्ष चोस्फेल, नुब्रा क्षेत्र के पूर्व पार्षदों, मंडल अध्यक्षों और युवा मोर्चा के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में बूथ और मंडल स्तर पर भाजपा के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पार्टी के दृष्टिकोण, कल्याण-उन्मुख नीतियों और विकासात्मक रोडमैप को नुब्रा घाटी के हर घर तक पहुंचाने पर व्यापक रूप से ध्यान केंद्रित किया गया। नेताओं ने प्रमुख स्थानीय मुद्दों, समुदाय के सामने आने वाली चुनौतियों और अधिक सक्रिय और जन-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर विचार-विमर्श किया।

बैठक को संबोधित करते हुए ताशी ग्यालत्सन खाचू ने कहा कि हमारे जमीनी स्तर के नेताओं द्वारा दी गई सक्रिय भागीदारी और मूल्यवान सुझाव एक मजबूत सामूहिक संकल्प को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी लद्दाख के साथ आगे बढ़ रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता