Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अंबिकापुर, 3 दिसंबर (हि.स.)। जल संसाधन विभाग के अंतर्गत आयोजित अमीन भर्ती परीक्षा की काउंटडाउन शुरू हो चुकी है। परीक्षा के सुचारू और निष्पक्ष संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर की उपस्थिति में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उड़नदस्ता दल और पर्यवेक्षकों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं परीक्षा के नोडल अधिकारी रामराज सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को व्यापम की गाइडलाइन के शत-प्रतिशत पालन के निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और परीक्षार्थियों की हर गतिविधि पर पैनी निगाह रखना अनिवार्य होगा।
ब्रीफिंग के दौरान बताया गया कि सरगुजा जिले में कुल 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 18,779 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 2:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। कलेक्टर ने अधिकारियों को सतर्क रहकर कार्य करने, जांच उपरांत ही परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति देने और समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, ताकि उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। नोडल अधिकारी ने केंद्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों और उड़नदस्ता दल को सौंपे गए दायित्वों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और पूरे परीक्षा तंत्र को एक-दूसरे के संपर्क में रहकर कार्य करने के लिए कहा।
व्यापम द्वारा परीक्षार्थियों के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार उम्मीदवारों को परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में पहुँचना अनिवार्य है। सुबह 11:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार नहीं खुलेगा। अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर चप्पल के साथ परीक्षा में उपस्थित होना होगा। गहरे रंग के कपड़ों, किसी भी इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण, आभूषण, पर्स, बेल्ट, स्कार्फ, टोपी आदि के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। केवल सामान्य बिना पॉकेट वाला स्वेटर अनुमति योग्य होगा, जिसे सुरक्षा जांच के दौरान उतारना होगा। धार्मिक एवं सांस्कृतिक परिधान वाले परीक्षार्थियों को अतिरिक्त जांच हेतु समय से पहले पहुंचना होगा। परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग पर अभ्यर्थिता समाप्त करने सहित कठोर कार्रवाई का प्रावधान है। उम्मीदवार केवल काले या नीले बॉल पेन के साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे।
प्रशासन की तैयारियों और सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ सरगुजा जिले में अमीन भर्ती परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने की योजना बनाई गई है। परीक्षा दिवस पर सभी केंद्रों पर विशेष निगरानी और उड़नदस्ता दल की लगातार गश्त रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह