खड़ी कार में अचानक लगी आग, सड़क पर मची भगदड़
सील किशन होंडा के सामने खड़ी कार में अचानक लगी आग, सड़क पर मची भगदड़
सील किशन होंडा के सामने खड़ी कार में अचानक आग लगने के बाद दमकल कर्मी आग बुझाते हुए, सड़क पर अफरा-तफरी का मंजर।


बरेली, 3 दिसंबर (हि.स.) । रामपुर रोड पर मिनी बाईपास स्थित सील किशन होंडा के सामने बुधवार शाम सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। धधकती लपटों को देखकर आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए और अपनी-अपनी गाड़ियों को सड़क से हटाने लगे। कुछ लोगों ने आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि किसी का प्रयास सफल नहीं हो सका।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कार कुछ देर से वहीं खड़ी थी और चालक आसपास किसी काम से गया हुआ था। अचानक बोनट से उठता धुआं देखते ही देखते आग में बदल गया। तेज हवा से आग तेजी से फैलती चली गई। इससे सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात कुछ समय के लिए पूरी तरह प्रभावित रहा।

मौके पर किला थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत पहुंची। दमकल कर्मियों ने लगभग 15 मिनट की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो चुका था। पुलिस ने कार को सड़क किनारे हटाकर यातायात सुचारु कराया।

किला थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया कि आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। कार मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार