ट्रेन के महिला कोच से 35 जीवित कछुए बरामद
धनबाद, 3 दिसंबर (हि.स.)। धनबाद मंडल में ऑपरेशन डब्ल्यूआईएलईपी के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गाड़ी संख्या 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस के महिला कोच से लावारिस हालत में भारतीय फ्लैपशेल प्रजाति के 35 जीवित
बरामद कछुआ के साथ रेल पुलिस के जवान


धनबाद, 3 दिसंबर (हि.स.)। धनबाद मंडल में ऑपरेशन डब्ल्यूआईएलईपी के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गाड़ी संख्या 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस के महिला कोच से लावारिस हालत में भारतीय फ्लैपशेल प्रजाति के 35 जीवित कछुए बरामद किए। बरामद कछुओं की अनुमानित कीमत करीब 3.50 लाख रुपये बताई जा रही है।

घटना बुधवार को उस समय सामने आई जब वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर आरपीएफ पोस्ट धनबाद की टास्क टीम प्लेटफॉर्म पर नियमित गश्त कर रही थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि ट्रेन के गार्ड ब्रेक से सटे महिला कोच में कछुओं की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर ट्रेन के रुकते ही कोच की जांच की, जहां सीट के नीचे तीन कपड़े के थैले लावारिस अवस्था में मिले। आसपास की महिला यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने इन थैलों पर अपना दावा नहीं किया।

संदेह के बाद जब थैलों को खोला गया तो उनमें जूट के बोरे में रखे 35 जीवित कछुए मिले। आरपीएफ टीम ने सभी कछुओं को जब्त कर पोस्ट लाया और वन विभाग को सूचना दी। बाद में वन विभाग की टीम पोस्ट पहुंची और कछुओं को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए वन क्षेत्र पदाधिकारी, धनबाद को सौंप दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा