महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने टीमों का किया गठन
पटना, 18 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू के नेतृत्व में आयोजन समिति के सदस्यों एवं मुख्य चयनकर्ता ने ओपेन ट्रायल में शामिल खिलाड़ियों के आधार पर 12 टीमों का गठन किया है। गठित 12 टीमों काे कुल 4 पुल में विभाजित किया
महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के टीमों की सूची


पटना, 18 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू के नेतृत्व में आयोजन समिति के सदस्यों एवं मुख्य चयनकर्ता ने ओपेन ट्रायल में शामिल खिलाड़ियों के आधार पर 12 टीमों का गठन किया है। गठित 12 टीमों काे कुल 4 पुल में विभाजित किया गया। पुल–ए में जन धन योद्धा, स्वच्छ भारत वॉरियर्स एवं आयुष्मान भारत स्टार्स।

पुल-बी में जल जीवन स्ट्राइकर्स, आत्म निर्भर ग्लैडिएटर्स एवं पीएम आवास लेजेंड्स। पुल-सी में डिजिटल इंडिया थंडर्स, अग्निपथ राइजिंग स्टार्स एवं सूर्य घर हीरोज एवं पुल-डी में ड्रोन दीदी डिजिटल वॉरियर्स, उज्ज्वला रॉयल चैलेंजर्स एवं महिला शक्ति सुपर किंग।

इन सभी टीमों के बीच खेले गए मैच में से सभी पुल से 1-1 टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी और दोनों सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता टीम के बीच फाइनल मुकाबला 25 दिसंबर को होगा |

सभी मैचों का शिड्यूल्ड समाचार के साथ संलग्न है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी