विक्रोली में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की 16वीं मंजिल की खिडकी से गिरने से वृद्ध की मौत
मुंबई, 18 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के विक्रोली के कन्नमवार नगर इलाके में स्थित एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की 16वीं मंजिल की खिडक़ी से गिरने से 81 साल के एक वृद्ध की मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही विक्रोली पुलिस स्टेशन की टीम आगे की जांच कर
विक्रोली में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की 16वीं मंजिल की खिडकी से गिरने से वृद्ध की मौत


मुंबई, 18 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के विक्रोली के कन्नमवार नगर इलाके में स्थित एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की 16वीं मंजिल की खिडक़ी से गिरने से 81 साल के एक वृद्ध की मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही विक्रोली पुलिस स्टेशन की टीम आगे की जांच कर रही है।

घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि शांताराम राणे (81) अपनी पत्नी, बेटे और बहू के साथ विक्रोली के कन्नमवार नगर में बिल्डिंग नंबर 135 में रहते थे। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने कमरे में अकेले थे। खिडक़ी के पास खड़े होने के दौरान अचानक उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह 16वीं मंजिल से नीचे गिर गए। जैसे ही आस-पास के लोगों ने यह देखा, उन्होंने तुरंत उन्हें विक्रोली के महात्मा फुले हॉस्पिटल में ले गए लेकिन डॉक्टरों ने राणे को मृत घोषित कर दिया । घटना की जानकारी मिलते ही विक्रोली पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ केस दर्ज कर लिया है और पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव