थावे भवानी मंदिर में चोरी, माता का स्वर्ण मुकुट व चांदी के आभूषण सहित दानपेटी ले उड़े चोर
पटना, 18 दिसंबर (हि.स.)। बिहार में गोपालगंज जिले के प्रसिद्ध और आस्था के प्रमुख केंद्र थावे भवानी मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने सीढ़ी और रस्सी के सहारे मंदिर परिसर में प्रवेश कर माता थावे भवानी के स्वर्ण मु
थावे भवानी मंदिर में चोरी, माता का स्वर्ण मुकुट व चांदी के आभूषण सहित दानपेटी ले उड़े चोर


पटना, 18 दिसंबर (हि.स.)। बिहार में गोपालगंज जिले के प्रसिद्ध और आस्था के प्रमुख केंद्र थावे भवानी मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने सीढ़ी और रस्सी के सहारे मंदिर परिसर में प्रवेश कर माता थावे भवानी के स्वर्ण मुकुट, चांदी के आभूषणों के साथ-साथ दानपेटी की चोरी कर ली। इस घटना के बाद श्रद्धालुओं में आक्रोश और चिंता का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, चोरों ने रात के अंधेरे में सुनियोजित तरीके से मंदिर में प्रवेश किया। सुरक्षा व्यवस्था मौजूद होने के बावजूद चोर मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचने में सफल रहे और वहां रखे बहुमूल्य आभूषणों तथा दानपेटी को अपने साथ ले गए। चोरी की यह पूरी वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

सीसीटीवी फुटेज में चोरों को हाथ में आयरन कटर लिए हुए देखा गया है। फुटेज में यह भी स्पष्ट दिखाई देता है कि चोर मास्क लगाए दानपेटी को उठाकर अपने साथ ले जा रहे हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इन फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मंदिर परिसर को सुरक्षित कर साक्ष्य संकलन का कार्य किया जा रहा है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है, वहीं फॉरेंसिक टीम और स्वान दस्ता (डॉग स्क्वॉड) को भी जांच में लगाया गया है, ताकि चोरों के आने-जाने के रास्ते और अन्य तकनीकी साक्ष्यों का पता लगाया जा सके।

मंदिर में हुई इस चोरी की घटना को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं में गहरी नाराजगी है। लोगों ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की मांग की है। श्रद्धालुओं का कहना है कि थावे भवानी मंदिर न केवल गोपालगंज, बल्कि पूरे बिहार और पड़ोसी राज्यों के लिए भी आस्था का बड़ा केंद्र है, ऐसे में यहां सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक गंभीर चिंता का विषय है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर यह पेशेवर अपराधियों की करतूत प्रतीत हो रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और चोरी गए आभूषणों व दानपेटी की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस की टीमें सक्रिय रूप से जांच में जुटी हुई हैं और मंदिर परिसर व आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त