बांबे हाईकोर्ट और बांद्रा कोर्ट में झूठी धमकी से हड़कंप
मुंबई, 18 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के बंबई उच्च न्यायालय और बांद्रा न्यायालय में गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी से हडक़ंप मच गया। दोनों न्यायालयों का कामकाज आज दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दिया गया। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते सहित दोनों जगह गहन छानब
बांबे हाईकोर्ट और बांद्रा कोर्ट में झूठी धमकी से हड़कंप


मुंबई, 18 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के बंबई उच्च न्यायालय और बांद्रा न्यायालय में गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी से हडक़ंप मच गया। दोनों न्यायालयों का कामकाज आज दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दिया गया। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते सहित दोनों जगह गहन छानबीन की, लेकिन कहीं कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने से पुलिस सहित लोगों ने राहत की सांस ली।

पुलिस इस मामले में झूठी धमकी भेजने वाले की सरगर्मी से तलाश कर रही है। मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि बंबई उच्च न्यायालय की दक्षिण बंबई में स्थित बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ई-मेल आज सुबह बंबई उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर आया था। ईमेल में लिखा था, हम सिर्फ हाई कोर्ट को ही नहीं, बल्कि सभी कोर्ट को बम से उड़ा देंगे। न्यायालय प्रशासन ने इसकी जानकारी तत्काल मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को दी । इसके बाद पुलिस बम स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंची और न्यायालय परिसर में चप्पे की तलाशी ली गई , लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद पुलिस और लोगों ने राहत की सांस ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह बांद्रा न्यायालय को बम की धमकी वाला ईमेल मिला था। धमकी पर मुंबई पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और कोर्ट में सिक्योरिटी तैनात कर दी गई है। मुंबई पुलिस और बम स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और पूरी तरह से तलाशी ली। हालांकि, कोर्ट की जांच के दौरान उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और धमकी भरे ईमेल के सोर्स का पता लगा रही है, भेजने वाले की पहचान करेगी और इसके पीछे भेजने वाले के मकसद की जांच करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव