Enter your Email Address to subscribe to our newsletters




बरेली, 18 दिसंबर (हि.स.) । जिला अस्पताल रोड पर वर्षों से व्याप्त अतिक्रमण की समस्या पर नगर निगम ने गुरुवार को कड़ा रवैया अपनाते हुए बुलडोजर से कार्रवाई की। नावेल्टी चौराहे से लेकर जिला अस्पताल गेट तक चलाए गए अभियान में सड़क किनारे लगे अवैध ठेले, रेहड़ियां और अस्थायी दुकानें हटाई गईं। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग सामान समेटकर इधर-उधर भागते नजर आए।
नगर निगम की टीम ने कहा कि यह सड़क हमेशा से अतिक्रमण और जाम का गढ़ रही है। जिला अस्पताल रोड पर कपड़ों, जूते-चप्पलों और रोजमर्रा के सामान की अस्थायी दुकानें सज जाती थीं। बृहस्पति बाजार भी इसी रास्ते पर लगता है, जिससे राहगीरों के लिए पैदल चलना मुश्किल हो जाता था। गंभीर स्थिति यह थी कि एम्बुलेंस तक जाम में फंस जाती थी, जिससे मरीजों की जान पर खतरा मंडराने लगा था। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि पहले भी कई बार अतिक्रमण हटाया गया, लेकिन कुछ ही दिनों में दुकानदार फिर सड़क पर कब्जा जमा लेते थे।
कार्रवाई के दौरान कई रेहड़ी-पटरी वालों का सामान जब्त किया गया और नियम तोड़ने वालों से मौके पर ही 19 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। नगर निगम ने साफ संदेश दिया है कि अब ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि दोबारा जिला अस्पताल रोड पर अतिक्रमण किया गया, तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
नगर निगम के इस कड़े कदम से सड़क का नजारा पूरी तरह बदल गया। बुलडोजर की कार्रवाई के बाद ट्रैफिक सामान्य गति पकड़ गया और राहगीरों व मरीजों के लिए सड़क पूरी तरह से मुक्त हो गई। अधिकारी जोर दे रहे हैं कि अस्पताल रोड हर हाल में खाली और जाममुक्त रहे, ताकि किसी भी समय आपातकालीन सेवाओं में कोई रुकावट न आए।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार