Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उपमुख्यमंत्री ने कहा- फायर फाइटिंग सिस्टम एक्सपायरी पाए जाने पर सीएमओ होंगे जिम्मेदार
झांसी, 18 दिसंबर (हि.स.)। गुरसरांय स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को अव्यवस्थाएं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उपकरणों में जंग लगी देख उन्होंने सबकी क्लास लगाई। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में फायर सिस्टम एक्सपायरी मिलने पर उन्होंने जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्र और हॉस्पिटल के फायर फाइटिंग सिस्टम दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि फायर फाइटिंग सिस्टम एक्सपायरी हुए और कोई हादसा हुआ तो उसकी जिम्मेदारी सीएमओ की होगी।
शुक्रवार को झांसी के गुरसरांय में एक त्रयोदशी आयोजन में सम्मिलित होने आए उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधा में होने वाली असुविधाओं पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने आग बुझाने वाले यंत्र फायर फाइटम सिस्टम चेक किया। सिस्टम पर एक्सपायरी डेट देखते ही उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को हिदायत देते हुए कहा कि यह आपकी जिम्मेदारी है। पूरे जनपद में अभियान चलाकर फायर फाइटिंग सिस्टम दुरुस्त कराएं कोई भी सिस्टम एक्सपायरी नहीं होना चाहिए। अगर हादसा हुआ तो इसकी जिम्मेदारी तुम्हारी होगी। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी और अव्यवस्थाओं को देख नाराजगी जाहिर करते हुए साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा जनपद में कोई भी अवैध नर्सिंग होम नहीं चलेगा इसकी जांच कराई जा रही है। अवैध और मानकों के विपरीत बने नर्सिंग होम पर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उनके साथ गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया