Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 18 दिसंबर (हि.स.)। बुधवार को एक व्यक्ति ने राहत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए टेलीकॉम टावर पर चढ़ाई कर दी। उसे शहर के बाहरी इलाके में स्थित जगती कश्मीरी पंडित प्रवासी मिनी टाउनशिप के अंतर्गत दुकान आवंटित नहीं की गई थी।
अधिकारियों के अनुसार वह वर्षों से शिविर में अपनी कार से सौंदर्य प्रसाधन और सजावटी सामान बेच रहा है लेकिन आवंटन प्रक्रिया में उसे दुकान नहीं मिली। अधिकारियों ने बताया कि उसने जगती मिनी टाउनशिप सत्यापन केंद्र पर स्थित ऊंचे टावर पर चढ़कर हाल ही में हुए दुकान आवंटन प्रक्रिया से बाहर किए जाने का विरोध किया।
सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उसे आश्वस्त करते हुए कि उसकी शिकायत पर विचार किया जाएगा जिसके बाद उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया। यह घटना उस समय घटी जब राहत विभाग के उपायुक्त द्वारा आवंटियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा था। उपायुक्त ने यह भी आश्वासन दिया कि आवंटन प्रक्रिया शीघ्रता से आगे बढ़ेगी और व्यक्ति के मामले पर उचित विचार किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह