Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 18 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा ने देश के रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने में किए गए परिवर्तनकारी कदमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साहसिक, निर्णायक और दूरदर्शी नेतृत्व के तहत भारत की रक्षा क्षमताओं ने ताकत, गति और रणनीतिक वर्चस्व के एक नए युग में प्रवेश किया है।
उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने न केवल सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण किया है बल्कि विशेष रूप से संवेदनशील सीमाओं पर परिचालन तैयारियों को बढ़ाने के लिए मजबूत बुनियादी ढांचे और रसद को भी सुनिश्चित किया है। सड़क नेटवर्क में सुधार करते हुए सड़कों को चार लेन का बनाने, पुलों और सुरंगों को शामिल करने, उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना ने कश्मीर और उससे आगे नागरिक कनेक्टिविटी के साथ-साथ भारत की सैन्य क्षमताओं को एक नया आयाम दिया है।
एक हालिया और महत्वपूर्ण विकास पर प्रकाश डालते हुए डॉ. प्रदीप महोत्रा ने कहा कि चिनाब पर सबसे ऊंचे रेल पुल पर चलने वाली एक सैन्य विशेष ट्रेन के माध्यम से कश्मीर घाटी में टैंक और तोपखाने को शामिल करना भारत की रक्षा बलों की बढ़ती पहुंच, क्षमता और तैयारियों का एक शानदार उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक आंदोलन एक प्रमुख लॉजिस्टिक मील का पत्थर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता