Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


बरेली, 18 दिसंबर (हि.स.) । केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना के स्थान पर 'विकसित भारत- जी राम जी' बिल लाने के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बरेली में प्रदर्शन किया। चौकी चौराहे पर जुटे कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम करने की कोशिश की। हालात बिगड़ते देख कोतवाली पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। मनरेगा के स्थान पर 'विकसित भारत- जी राम जी' बिल लाेकसभा में पास किए जाने से कांग्रेसी नाराज हैं।
इससे पहले कांग्रेस के प्रवक्ता केवी त्रिपाठी के नेतृत्व में नेताओं ने चौकी चौराहा स्थित गांधी पार्क में धरना दिया। नेताओं ने एनडीए सरकार पर लोकतंत्र को कुचलने और तानाशाही रवैया अपनाने के आरोप लगाए। उनका कहना था कि मनरेगा जैसी योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाना केवल प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि देश की विचारधारा और विरासत पर सीधा प्रहार है। प्रदर्शन के चलते चौकी चौराहे पर काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जनविरोधी फैसले वापस नहीं लिए गए तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार