Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रयागराज, 18 दिसंबर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में सोरांव थाना क्षेत्र में हाइवे पर एक युवक की सड़क हादसे में जान चली गई । सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव सुरजीत सिंह ने गुरुवार काे बताया कि हादसे में नवाबगंज थाना क्षेत्र के स्याह जालों उर्फ जादोपुर गांव निवासी प्रियांशु मौर्य 26 वर्ष पुत्र सुरेश चन्द्र मौर्य बुधवार की रात मोटरसाइकिल से कहीं से घर आते समय सोरांव थाना क्षेत्र में हाइवे पर सड़क में घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल उपचार के लिए सोरांव प्राथमिक अस्पताल ले गई। जहां से चिकित्सकों ने उसकी हालत की हालत नाज़ुक होने की वजह से स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के लिए भेज दिया। लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। उधर खबर मिलते ही उसके परिजन गुरुवार भोर में पहुंचे। पुलिस टीम ने परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल