Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर की गोविंदनगर विधानसभा के बीचो-बीच बह रहे जानलेवा रफाका नाले को लेकर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने आज कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए ) के उपाध्यक्ष मदन सिंह के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। जहरीली गैस, दूषित पेयजल, गंभीर बीमारियों और दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए उन्हाेंने नाले को ढककर पाइपलाइन व सड़क निर्माण की मांग उठाई।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने गुरुवार को भ्रमण करते हुए कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल से कहा कि गोविंदनगर विधानसभा में आवास विकास से एक नौ किलोमीटर लंबा रफाका नाला है जो मस्वानपुर, रावतपुर, विजयनगर में गंदानाला के रूप में चलकर, शास्त्री चौक, बर्रा, तात्याटोपे नगर से होते हुए आगे पांडु नदी में मिलता है। खुले हुए नाले के कारण जहरीली गैस का उत्सर्जन होता है और अनजाने ही आम जनता, बच्चे , महिलाएं , नौजवान, बुजुर्ग विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियों जैसे किडनी, लिवर, कैंसर, सांस फूलना, शरीर पर चकत्ते हो जाना जैसी गंभीर बीमारियों की चपेट में बिना दोष के आ जाते हैं और आने वाली पीढियाें में दिव्यांगता का प्रतिशत भी इससे बढ़ सकता है। भूगर्भ जल भी भीषण रूप से प्रदूषित हो रहा है। भीषण स्वच्छता का अभाव इस नाले के कारण से हो रहा है।
इस गंदगी के कारण आसपास के लोगों का जीना दूभर हो गया है। इस रफाका नाले को आज की एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए पाइप लाइन से निकालते हुए सीधे पांडव नदी में ट्रीटमेंट उपरांत जोड़ दिया जाए और उसके ऊपर एक सड़क मार्ग बना दिया जाए। जिससे आम जनता और नाले के दोनों तरफ लगभग दो-दो किलोमीटर की परिधि में रहने वाली जनता और आने वाली पीढ़ी को बड़ी राहत मिलेगी । विधायक मैथानी ने कहा कि यह कार्य भी ठीक उसी प्रकार से जनहित में हो जाएगा। जैसे मैंने डबल पुलिया, विजयनगर से लेकर, लोहारन भट्टा (जीटी रोड) तक नहर को पाइपलाइन के अंदर से निकालकर उसके ऊपर सड़क मार्ग का निर्माण मुख्यमंत्री से आग्रह करके पूर्ण कराया है। उसी तर्ज पर यह निर्माण कर दिया जाए, तो जनता बहुत राहत महसूस करेगी। इससे करीब 20 लाख से भी ज्यादा आबादी और आने वाली पीढ़ी भी भूगर्भ जल प्रदूषित होने जहरीली गैस निकलने एवं प्रदूषण युक्त वातावरण जैसी तमाम, भविष्य की दुश्वारियां से मुक्त होगी। केडीए वीसी ने विधायक की मांग पर सकारात्मक जवाब दिया कि जल्द ही इसकी कार्रवाई को आगे बढ़ाकर जनहित में इसको पूर्ण करने का प्रयास करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप