Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
मीरजापुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के बीच गुरुवार को हलिया क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध कोटारनाथ शिव मंदिर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन-पूजन कर जलाभिषेक किया। मंगला आरती के बाद स्थानीय क्षेत्र के साथ ही पड़ोसी जनपदों से आए भक्तों की भारी भीड़ मंदिर परिसर में जुट गई।
श्रद्धालु अदवा नदी में स्नान कर हाथों में फूल-माला, नारियल, प्रसाद, बिल्वपत्र लेकर भोलेनाथ को अर्पित करते नजर आए। हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। भक्तों ने मंदिर परिसर में विराजमान माता पार्वती के साथ हनुमान जी का भी विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया।
अल सुबह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम लालगंज महेंद्र सिंह तथा सीओ अशोक सिंह ने भी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मेला क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थानाध्यक्ष हलिया राजीव कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर महिला कांस्टेबलों की भी तैनाती की गई थी।
दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने बच्चों का मुंडन संस्कार कर हवन-पूजन किया और अदवा नदी तट पर बाटी-चोखा का आनंद लिया। मेले में लगी दुकानों पर प्रसाद व श्रृंगार सामग्री की जमकर खरीदारी हुई। मंदिर पुजारी जयराम गिरि और शिवराज गिरि ने बताया कि भोर से ही 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान कोटारनाथ का जलाभिषेक किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा