Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


संभल, 18 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन (प्रयत्न संस्था) ने संयुक्त रूप से असलमपुर, लहरा कमगर के विकासखंड क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रभूषण के निर्देशन में हुआ। इसमें उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ ग्रामीणों को भी बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर बच्चों और उपस्थित लोगों को बाल विवाह न करने और न होने देने की शपथ दिलाई गई। प्रयत्न संस्था के प्रभारी गौरीशंकर चौधरी , फील्ड कोऑर्डिनेटर सिराज अहमद, मुसर्रत जहां, शाहरुख, अकीउल्लाह खां, सपना, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आवादेवी, नीरू, सरला देवी, मुमताज बेगम, सुनीता देवी, मरियम सहित विद्यालय और आंगनबाड़ी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar