Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-सात स्थानों पर रेन बसेरा शुरू, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
अयोध्या, 18 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बढ़ रही ठंड काे देखते हुए रामनगरी अयोध्या में ठंड से बचाव के लिए 45 स्थान पर अलाव जलेंगे। इसके साथ ही कई स्थानाें पर रैन बसेरा भी शुरु कर दिए गए हैं। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी के निर्देश पर व्यवस्था काे सुचारु बनाए रखने के लिए नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने रैन बसेरा एवं अलाव प्रभारियों की नियुक्ति की है।
अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ ने बताया कि रैन बसेरा के लिए गांधी पार्क रोडवेज का प्रभारी सहायक अभियंता भारत सिंह वर्मा, बस स्टैंड कैंट एवं रेलवे स्टेशन का प्रभारी अवर अभियंता अरुण कुमार को बनाया गया है। साकेत अंडरपास निषादराज का प्रभारी अवर अभियंता राकेश कुमार, क्वीन हो पार्क एवं राम कथा पार्क के रैन बसेरा का प्रभारी मुख्य कर निर्धारण अधिकारी गजेंद्र कुमार को सौंपा गया है।
उन्होंने बताया कि अलाव जलवाने के लिए अयोध्या धाम का प्रभारी जोनल अधिकारी अशोक गुप्त, कौशलपुरी की जिम्मेदारी कर निर्धारण अधिकारी विनय प्रताप सिंह एवं अवधपुरी की जिम्मेदारी जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी को सौंपी गई है। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कुल 45 स्थान पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है, इसमें जिला अस्पताल, श्रीराम अस्पताल, फतेहगंज चौराहा, लता चौक, रामजन्मभूमि, राम की पैड़ी, समस्त अंडरपास, टेढ़ी बाजार चौराहा, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, मंडलीय चिकित्सालय दर्शननगर गांधी आश्रम, साहबगंज, डीएम आवास चौराहा, सभी रैन बसेरा, बसअड्डा, रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, सहादतगंज चुंगी, उदासीन आश्रम रानोपाली, कनक भवन टकसाल, रंगमहल बैरियर, गोकुल भवन आदि स्थल शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय