Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


जौनपुर,18 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर पुरानी गोदाम गांव निवासी युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराने तथा पुलिस की वर्दी पहने वायरल हो रहा था। गुरुवार को इसकी जानकारी होते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।ऊक्त गांव निवासी प्रीतम कुमार पुत्र कोलई कुमार का एक वीडियो पुलिस की वर्दी में चल रहा था। दूसरा वीडियो अवैध असलहे के साथ वायरल होने लगा। इस मामले की थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल को इसकी जानकारी हुई। उन्होंने तत्काल चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस की टीम को मौके पर भेजकर युवक को गिरफ्तार करवाया। पुलिस ने जब युवक से असलहे के लिए कड़ाई से पूछताछ किया तो युवक ने बताया कि वह एआई के जरिये वर्दी तथा असलहा का वीडियो बनाया था। इस मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि युवक ने एआई के जरिये इस तरह का कृत्य किया था। उसका चालान शांतिभंग में कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव