Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहाबाद, 18 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया एवं टोहाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हुआ। रतिया में जहां दो गाडिय़ों के बीच टक्कर हुई, वहीं टोहाना में एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से जा टकराई। पुलिस के अनुसार, रतिया क्षेत्र के गांव हमजापुर के पास दो गाडिय़ों में हुई टक्कर में एक युवक की जान चली गई जबकि एक युवक घायल हो गया। गुरूवार अलसुबह रतिया के वार्ड नंबर 11 निवासी 37 वर्षीय राकेश मेहता फतेहाबाद से गांव भूथन निवासी सतीश के साथ होंडा सिटी कार में सवार होकर रतिया जा रहा था। जैसे ही वह गांव हमजापुर के पास पहुंचे तो सामने से आ रही गाड़ी ने उनकी कार में जोरदार टक्कर दे मारी। हादसे में कार सवार राकेश मेहता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथ कार में सवार सतीश को काफी चोटें आई है। हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।इसके अलावा, जिले के शहर टोहाना में रतिया रोड पर एक अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से जा टकराई। मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि एक कार काफी तेजगति से आई और अनियंत्रित होकर खंबे से जा टकराई। इससे जहां खंभा टूट गया, वहीं एक बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार हादसे का शिकार हुई कार को एक अस्पताल के संचालक की बेटी चला रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा