किन्नरों ने दुकानों में की तोड़फोड़, हजारों का नुकसान
पूर्वी सिंहभूम, 18 दिसंबर (हि.स.)। बिष्टुपुर स्थित जुबली पार्क के गेट नंबर तीन पर गुरुवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो किन्नरों ने जमकर हंगामा किया और दो दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही नंगा होकर गंदी हरकतें करने लगें। इस घटना में दुकानद
किन्नरों द्वारा तोड़ा गया दुकान


पूर्वी सिंहभूम, 18 दिसंबर (हि.स.)। बिष्टुपुर स्थित जुबली पार्क के गेट नंबर तीन पर गुरुवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो किन्नरों ने जमकर हंगामा किया और दो दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही नंगा होकर गंदी हरकतें करने लगें। इस घटना में दुकानदारों को करीब छह हजार रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों किन्नर फरार हो चुके थे।

घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार सूरज कुमार ने बताया कि शाम के समय उनकी दुकान के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो किन्नर पहुंचे। दोनों नशे की हालत में थे और दुकान के सामने ही मोटरसाइकिल खड़ी करने लगे। जब सूरज कुमार ने उनसे बाइक साइड में लगाने को कहा, तो इस बात पर वे नाराज हो गए। गुस्से में आकर उन्होंने लात मारकर सूरज कुमार की झलमुरी की दुकान को तोड़ दिया। इसके बाद पास में ही स्थित उनके भाई की दुकान, जहां ठंडा पानी, वाटर बोतल और अन्य सामान बेचे जाते हैं, उसमें भी तोड़फोड़ कर दी।

सूरज कुमार के अनुसार, एक किन्नर का नाम पंप्पा है। इस घटना में दोनों भाइयों को लगभग छह हजार रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही टाइगर मोबाइल के जवान और पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों आरोपित किन्नर वहां से भाग चुके थे।

पीड़ित दुकानदार ने यह भी आरोप लगाया कि क्षेत्र में अक्सर किन्नर आते हैं और दुकानों से बिना पैसे दिए सामान खा लेते हैं। मना करने पर वे अभद्र व्यवहार करने लगते हैं, नंगा होकर नाचते हैं और गंदी हरकतें करते हैं, जिससे दुकानदार और आम लोग काफी परेशान रहते हैं। फिलहाल दुकानदार ने पुलिस को लिखित सूचना दे दी है और कार्रवाई की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक