Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू,, 18 दिसंबर (हि.स.)। हंदवाड़ा ट्रेडर्स फेडरेशन के पूर्व महासचिव शेख शहजाद ने जम्मू-कश्मीर सरकार से हंदवाड़ा के सरकारी मेडिकल कॉलेज के लंबित निर्माण कार्य को पुनः शुरू करने का आग्रह किया है जो पिछले कुछ वर्षों से ठंडे बस्ते में पड़ा है। शहजाद ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और खासकर कुपवाड़ा जिले में स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने में इसका अहम योगदान है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि इस मामले को प्राथमिकता दें और बिना किसी देरी के निर्माण कार्य को पुनः शुरू करें।
उन्होंने बताया कि राज्यसभा सदस्य चौधरी मोहम्मद रमजान ने हाल ही में इस मुद्दे को संसद में उठाया था और जीएमसी हंदवाड़ा की परियोजना की समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध किया था। हालांकि इस समयसीमा को पहले ही दो महीने पहले बढ़ा दिया गया था और अब यह 2028 निर्धारित है। शहजाद ने कहा कि वर्तमान सरकार को कुपवाड़ा के निवासियों की चिंताओं का उत्तर देना चाहिए और जीएमसी हंदवाड़ा में लंबित निर्माण कार्य को तुरंत शुरू करने के लिए कदम उठाने चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि और विलंब केवल जनता की असुविधा बढ़ाएगा और क्षेत्र में स्वास्थ्य विकास को प्रभावित करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता