Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अररिया,18 दिसम्बर(हि.स.)।
फारबिसगंज के शहरी इलाकों में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। चोर बाजार में दुकानों और घरों में हाथ साफ करने के साथ ही अब शैक्षणिक संस्थानों में भी चोरी की घटना को अंजाम देने लगे हैं।
इसी कड़ी में फारबिसगंज के अति व्यवस्ततम एवं पॉश इलाके दरभंगिया टोला वार्ड संख्या 12 स्थित मदरसा आलिया दारुल क़ुरआन में बीते रात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें चोरों ने मोटर एवं अन्य बिजली उपकरण की चोरी कर ली।सुबह में जब मदरसा के प्रधानचार्य कलीम साहब मदरसा पहुंचे तो उन्होंने मोटर सहित अन्य बिजली के समानों को गायब पाया।जिसके बाद डायल 112 के साथ ही फारबिसगंज थाना पुलिस को मदरसे में हुए चोरी की घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल का निरीक्षण किया और जांच में जुट गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर