तमलुक सर्राफा लूटकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, उत्तर प्रदेश से दो मुख्य आरोपित दबोचे गए
पूर्व मेदिनीपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक स्थित मिलन नगर में सर्राफा दुकान में हुई सनसनीखेज लूट की घटना में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बुधवार देर शाम पुलिस ने आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की विस्तृत जानकारी साझ
पूर्व मेदिनीपुर


पूर्व मेदिनीपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक स्थित मिलन नगर में सर्राफा दुकान में हुई सनसनीखेज लूट की घटना में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बुधवार देर शाम पुलिस ने आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की विस्तृत जानकारी साझा की। इस दौरान बताया गया कि उत्तर प्रदेश से दो मुख्य आरोपितों को आग्नेयास्त्र सहित गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, 22 सितंबर को मिलन नगर इलाके में कुछ दुष्कर्मियों ने चेहरे पर काला कपड़ा बांधकर एक सोने की दुकान में धावा बोला था। दहशत फैलाने के उद्देश्य से आरोपितों ने हवा में फायरिंग की और बड़ी मात्रा में सोना लूटकर फरार हो गए थे। घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया था।

जांच के क्रम में पुलिस ने पहले इस कांड में संलिप्त बप्पादित्य बाग और दिलीप माइती को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ तथा करीब 171 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को अंतरराज्यीय गिरोह के सुराग मिले। इसी आधार पर उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर लूटकांड के दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से एक आधुनिक 9 एमएम पिस्तौल, तीन मैगजीन और 10 राउंड कारतूस बरामद किए गए हैं। अब तक करीब 160 ग्राम सोना भी बरामद किया जा चुका है। एक आरोपीत को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है, जिससे और खुलासे होने की संभावना है।

पुलिस ने बताया कि बरामद सोने की पहचान टीआई परेड के माध्यम से कराकर उसे वास्तविक मालिक को सौंपा जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई से सर्राफा दुकानों में लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह की रीढ़ टूट गई है। मामले की जांच अभी जारी है और अन्य आरोपितों की तलाश भी की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता