Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हुगली, 18 दिसंबर (हि. स.)। तृणमूल कांग्रेस के बालागढ़ विधायक मनोरंजन व्यापारी को बालागढ़ के एकतारपुर में आयोजित तृणमूल कांग्रेस की सभा में आमंत्रण नहीं मिला। इसको लेकर विधायक ने गुरुवार को फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी।
विधायक व्यापारी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वे वर्तमान में विधानसभा की उपभोक्ता एवं सहकारिता समिति के दौरे पर उत्तर 24 परगना और नदिया जिले के भ्रमण पर हैं। उन्हें खबर मिली कि बुधवार को बालागढ़ के एकतारपुर में हजारों लोगों और जिले के बड़े-बड़े नेताओं की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस की एक ऐतिहासिक सभा आयोजित की गई।
विधायक ने अफसोस जताते हुए कहा कि अगर उन्हें इसकी जानकारी होती तो वे समिति का दौरा रद्द करके वहां पहुंचने की कोशिश करते।
उन्होंने आगे कहा कि मैं वहां रहूं या न रहूं, हजारों लोगों की उपस्थिति में जो सफल सभा आयोजित हुई है, उस जनसमर्थन को देखने के बाद बालागढ़ के हर व्यक्ति का कहना है कि आगामी चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की ओर से बालागढ़ की जीत अब केवल समय की बात है।
विधायक व्यापारी ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे आने वाले दिनों में भी ऐसी सफल सभाओं की उम्मीद करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय