ममता बनर्जी के 15 साल : शुभेंदु अधिकारी ने गिनाईं 'आर्थिक विफलताएं'
कोलकाता, 18 दिसंबर (हि. स.)। भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 15 साल के कार्यकाल पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक समय भारत क
भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी


कोलकाता, 18 दिसंबर (हि. स.)। भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 15 साल के कार्यकाल पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक समय भारत का 'औद्योगिक रत्न' रहा पश्चिम बंगाल अब कर्ज से दबा हुआ राज्य बन गया है।

शुभेंदु अधिकारी ने अपनी पोस्ट में लिखा, ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को 7.71 लाख करोड़ के कर्ज के नीचे दबा दिया है (उनके कार्यभार संभालने के बाद से 305 प्रतिशत की वृद्धि), जिससे बंगाल में पैदा होने वाले हर नवजात शिशु पर उनके पहले रोने से पहले ही 76 हजार 766 का कर्ज आ जाता है।

उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य की हर 100 की कमाई में से 38 ऋण चुकाने में खर्च हो जाते हैं - जो एफआरबीएम सीमा से दोगुना है, जबकि बुनियादी ढांचे से संबंधित प्रमुख विभाग जैसे सड़क (2.2 प्रतिशत बजट आवंटन), ऊर्जा (1.2 प्रतिशत बजट आवंटन), और सिंचाई (1.7 प्रतिशत बजट आवंटन) ध्वस्त हो रहे हैं।

शुभेंदु ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने तीन वर्षों में वोट बैंक के लिए 1.07 लाख करोड़ खर्च किए, जबकि वास्तविक विकास की अनदेखी की गई। उन्होंने कहा कि कारखाने भाग रहे हैं : छह हजार 688 कंपनियां महाराष्ट्र और गुजरात में शिफ्ट हो गईं।

भाजपा नेता ने बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजीबीएस? 24 लाख करोड़ का मृगतृष्णा जिसमें केवल तीन प्रतिशत ही वितरित किया गया। सिंगुर के भूत हमें आज भी सताते हैं - बंजर जमीन, नौकरियां गईं, जबकि वह नकली एमओयू की परेड करती हैं।

शुभेंदु ने दावा किया कि सीएजी (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) ने लूट को उजागर किया है : कम बताया गया घाटा, छिपी हुई उधारी, घोटालों की भरमार। हमारे युवा 'प्रवासी श्रमिक' के रूप में पलायन कर रहे हैं जबकि ममता बनर्जी की लंदन और स्पेन यात्राओं से शून्य परिणाम मिले।

अपनी पोस्ट के अंत में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल आर्थिक सुधार, रोजगार, कारखानों का हकदार है, न कि राजकोषीय धोखाधड़ी का। इसलिए, बचते चाई भाजपा ताई (बचने के लिए भाजपा चाहिए)।

उन्होंने अपनी पोस्ट में भारतीय उद्योग परिसंघ, फिक्की, एसोचैम, नैसकॉम और कई अन्य व्यापार संगठनों को टैग किया है।

इन गंभीर आरोपों पर खबर लिखे जाने तक तृणमूल कांग्रेस या मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय