Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर 18 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली पुलिस की सक्रियता के चलते क्षेत्र के गांजा तस्करों में हड़कम्प मचा हुआ है। जिसका लाभ लेकर बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा क्षेत्र में गांजा तस्करी की जा रही है। इसी सिलसिले में कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को दो बाहरी महिलाओ सहित एक पुरुष को तीन झोलों में पांच किलो से अधिक गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल कालेज से इंगोहटा जाने वाले मार्ग पर बाहरी महिलाएं मौजूद हैं जो संदिग्ध लग रही हैं। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इंगोहटा रोड पर गौशाला से कुछ आगे तीनो को रोक कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम नीतेश उर्फ़ नीतू थाना सकीट जिला एटा, काजल पत्नी नीतेश जिला एटा और नीलम पत्नी प्रीतम निवासी वल्लभ गढ फरीदाबाद हरियाणा बताया। पुलिस ने सभी की तलाशी ली तो उनके पास तीन झोलों में पांच किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है।
बताते चलें कि एक महीने में पुलिस ने तीसरी गांजा की खेप पकड़ी है, जिसमें एक महिला कस्बे निवासी रही, एक महिला एवं पुरुष बाहरी पकड़े गए हैं। जिससे प्रतीत होता है कि बाहरी तस्करों द्वारा क्षेत्र में गांजा तस्करी की जा रही है। कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार तस्करों को जेल भेजा गया है।
---------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा