Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


राजसमंद, 18 दिसंबर (हि.स.)। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले को स्वच्छ, सुंदर एवं पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के नेतृत्व एवं जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा के निर्देशन में जिलेभर में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान का व्यापक आयोजन किया गया।
अभियान में ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, स्वच्छताग्राही, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में आमजन ने सक्रिय सहभागिता निभाई। अभियान के दौरान गांवों, सार्वजनिक स्थलों, मुख्य मार्गों, बाजार क्षेत्रों एवं आबादी वाले इलाकों में इधर-उधर पड़े सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथीन कचरे को एकत्र कर बोरे व कट्टों में भरा गया।
पंचायत समितियों के माध्यम से एकत्रित सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे को देलवाड़ा आरआरसी एवं ग्राम केलवाड़ा स्थित पीएमयू यूनिट में भिजवाया गया, जहां वैज्ञानिक पद्धति से कचरे का प्रोसेस कर पर्यावरण अनुकूल निस्तारण किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा ने बताया कि जिले को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक ब्लॉक से लगभग 500 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा निस्तारण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसी क्रम में जिले की सभी ग्राम पंचायतों से जनसहभागिता के माध्यम से एक ही दिन में लगभग 40 क्विंटल सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा एकत्र की गई।
उन्होंने आमजन से अपील की कि वे दैनिक जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें तथा कपड़े या जूट के थैलों का प्रयोग करें। साथ ही स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े अभियानों में निरंतर सहभागिता निभाकर जिले को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करें।
पॉलिथीन मुक्त राजसमंद को लेकर गंभीर प्रशासन:
जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में पॉलिथीन से मुक्ति की दिशा में अभिनव कार्य हुए हैं जिसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जिले को सम्मानित भी कर चुके हैं। जहां एक ओर खमनोर में सेनिटेशन पार्क निर्मित हुआ है जहां सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित कलाकृतियाँ विद्यमान हैं तो वहीं पॉलिथीन को सिंगल यूज बोतलों में भर कर हमेशा के लिए बंद किया जा रहा है। वहीं स्कूली बच्चों को पॉलिथीन से भरी बोतलों के बदलें अध्ययन सामग्री वितरित करने का अभियान भी जिले में जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Giriraj Soni