Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू,, 18 दिसंबर (हि.स.)। शोपियां पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई के तहत थिआरन कांडी केलर में एक आवासीय घर से 11.865 किलोग्राम गांजा जैसी पदार्थ जब्त किया। विशेष जानकारी के आधार पर थाना केलर में FIR संख्या 52/2025 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज की गई और सक्षम प्राधिकारी से तलाशी वारंट प्राप्त किया गया। पुलिस टीम ने मोहम्मद शफी खांडे और इरशाद अहमद खांडे के आवासीय परिसर में छापेमारी की। मोहल्ले की यार्ड से 10.283 किलोग्राम गांजा जैसी पदार्थ जब्त की गई, जबकि इरशाद अहमद खांडे के परिसर से 1.582 किग्रा क्रश्ड गांजा जब्त की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
शोपियां पुलिस ने समाज से नशे के अभिशाप को समाप्त करने की प्रतिबद्धता दोहराई और जनता से सहयोग का आग्रह किया। नशे के मामले या तस्करी की सूचना हेल्पलाइन 9596768831 पर साझा की जा सकती है। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता