Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सहरसा, 18 दिसंबर (हि.स.)।सुपौल जिले के किशनपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ अंजली कुमारी ने चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में योगदान ली।अंजली की योगदान की खबर मिलते ही सलखुआ प्रखंड तथा गोरदह पंचायत के गोरियारी गांव के लोगों में हर्ष व्याप्त है।अंजली ने मैट्रिक भेलवा उच्च विद्यालय से तथा आईएससी दिनेश चंद्र डिग्री महाविद्यालय सिमरी बख्तियारपुर से की।उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए देहरादून विश्वविद्यालय, उत्तराखंड से बीएएमएस की डिग्री हासिल की।
अंजली को हरिद्वार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक वर्ष का कार्य अनुभव भी प्राप्त है। इसके अतिरिक्त उन्होंने चिकित्सा सेवाओं से जुड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पटना में की.अंजली के पिता डॉ. विमल कुमार मध्य विद्यालय विष्णुपुर माली में सरकारी शिक्षक तथा माता चंदा देवी गृहिणी हैं। उनके भाई प्रणव आनंद, गायत्री मेडिकल के संस्थापक बताए जाते हैं। परिजन बताते हैं कि अंजली की सफलता में उनके पिता की यह सोच प्रमुख रही कि बेटा-बेटी के बीच कभी कोई भेदभाव न हो, दोनों को समान शिक्षा और अवसर प्रदान की जाय।
अंजली की नियुक्ति पर परिजन व स्थानीय लोग मिथलेश गुप्ता, गीता गुप्ता, राजीव रंजन, चंदन गुप्ता, सरपंच प्रत्याशी राहुल बाबा आदि ने बधाई दी है।स्थानीय लोगों का मानना है कि नए चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में अंजली की तैनाती से किशनपुर प्रखंड में स्वास्थ्य सेवाएँ और सुदृढ़ होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार