Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)। उच्चतम न्यायालय ने आवारा कुत्तों के साथ अमानवीय बर्ताव किए जाने के एक मामले को मेंशन करने पर अगली सुनवाई में एक वीडियो दिखाकर मानवता क्या होती है, ये बताने को कहा। आज याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि मामले की सुनवाई के लिए तीन जजों की बेंच आज यानि 18 दिसंबर को बैठने वाली थी लेकिन उस बेंच को रद्द कर दिया गया। तब जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई 7 जनवरी को होगी।
मेंशनिंग के दौरान जब सिब्बल ने कहा कि दिल्ली नगर निगम ने इस बीच कुछ नियम बनाए हैं जो पूरी तरह से विपरीत हैं। तब कोर्ट ने कहा कि इस मामले पर कोर्ट 7 जनवरी को विचार करेगी। इस पर सिब्बल ने कहा कि नगर निगम इसे लागू कर देगी और कुत्तों को हटा देंगे। उनके पास शेल्टर होम नहीं हैं। इस पर जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा कि उन्हें ऐसा करने दीजिए। हम विचार करेंगे। तब सिब्बल ने कहा कि अधिकारियों के पास कुत्तों के लिए
शेल्टर होम भी नहीं हैं। यह जो किया जा रहा है वह बहुत ही अमानवीय है। तब जस्टिस संदीप मेहता ने कहा कि अगली तारीख पर हम आपकी सुविधा के लिए एक वीडियो चलाएंगे और आपसे पूछेंगे कि मानवता क्या होती है। तब सिब्बल ने कहा कि वह भी यह दिखाने के लिए एक वीडियो चलाएंगे कि क्या हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा