सांसद किशोरी लाल शर्मा की पहल से मृतक मजदूर के परिवार को मिली राहत सामग्री
अमेठी, 18 दिसंबर (हि.स.)। अमेठी जनपद के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोरारी लच्छनशाह गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव के मामले में सांसद किशोरी लाल शर्मा ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए मृतक के परिजनों को राहत पहुंचाई है। सांसद द्वारा भिज
मृतक की बुजुर्ग मां को राहत सामग्री प्रदान करते कांग्रेस नेता


घर के बाहर लगाई गई सोलर लाइट की फोटो


अमेठी, 18 दिसंबर (हि.स.)। अमेठी जनपद के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोरारी लच्छनशाह गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव के मामले में सांसद किशोरी लाल शर्मा ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए मृतक के परिजनों को राहत पहुंचाई है। सांसद द्वारा भिजवाई गई राहत सामग्री कांग्रेस नेता व रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य अनुपम पांडेय के माध्यम से मृतक के घर पहुंचाई गई।

उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह करीब सात बजे गांधी इंटर कॉलेज के पास पंचायत द्वारा रखी गई बेंच पर एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक की पहचान भेटुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत पीपरपुर अंतर्गत रामापुर निवासी अमर पाल उर्फ अमरू (42) के रूप में हुई थी। जानकारी के अनुसार अमर पाल अत्यंत गरीब थे। न उनके पास रहने के लिए पक्का घर था और न ही कोई खेती की जमीन। परिवार में उनकी वृद्ध मां फूलकला और एक भाई है। आर्थिक तंगी के चलते दोनों भाइयों की शादी भी नहीं हो सकी थी। अमर पाल मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करते थे।

स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार देर रात अमर पाल को गांधी इंटर कॉलेज के पास पंचायत की बेंच पर बैठे देखा गया था। कुछ लोगों ने उन्हें घर जाने की सलाह दी, लेकिन वह वहीं रुके रहे। बुधवार सुबह उसी स्थान पर उनकी लाश संदिग्ध हालत में मिली थी।

सांसद किशोरी लाल शर्मा के निर्देश पर गुरुवार सुबह कांग्रेस नेता अनुपम पांडेय मृतक की मां फूलकला के घर पहुंचे और उन्हें कंबल, दरी, दैनिक उपयोग के बर्तन, राशन सामग्री के साथ आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके साथ ही घर के बाहर प्रकाश व्यवस्था के लिए एक सोलर लाइट भी तत्काल लगवाई गई।

अनुपम पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और आगे भी हर संभव मदद की जाएगी। पीड़ित परिवार ने सांसद व कांग्रेस नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी