बलरामपुर : नगरा की राशन दुकान पर प्रशासन की पैनी नजर, कलेक्टर ने अचानक पहुंचकर परखी व्यवस्था
बलरामपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से आम नागरिकों को मिलने वाले खाद्यान्न की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने विकासखंड रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत नगरा में संचालित शासकीय उचित मूल्य
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर


बलरामपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से आम नागरिकों को मिलने वाले खाद्यान्न की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने विकासखंड रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत नगरा में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण किया। अचानक हुई इस कार्रवाई से राशन व्यवस्था से जुड़े कर्मचारियों में हलचल देखी गई।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दुकान में रखे खाद्यान्न के भंडारण की स्थिति, वितरण प्रक्रिया, लाभार्थियों की संख्या और संधारित अभिलेखों की गहन जांच की। उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रत्येक पात्र हितग्राही को समय पर और मानक गुणवत्ता का राशन मिलना चाहिए।

कलेक्टर ने यह भी चेतावनी दी कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता, लापरवाही या शिकायत सामने आने पर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली को गरीब और जरूरतमंद वर्ग की जीवनरेखा बताते हुए इसकी ईमानदार क्रियान्वयन पर जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्वयं हितग्राहियों से बातचीत कर यह जानने का प्रयास किया कि उन्हें राशन नियमित रूप से मिल रहा है या नहीं, तथा खाद्यान्न की गुणवत्ता को लेकर उनकी क्या राय है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने संबंधितों को व्यवस्था और बेहतर करने के निर्देश दिए।

प्रशासन की इस सक्रिय पहल से यह संदेश साफ है कि राशन व्यवस्था में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आमजन के अधिकारों की रक्षा के लिए निरीक्षण और निगरानी लगातार जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय