Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की (विशेष इकाई) जोधपुर टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना राजीव गांधी नगर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कांस्टेबल भविष्य कुमार को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में पुलिस उप निरीक्षक फरार हो गया है। जिसे एसीबी की टीम तलाश कर रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी की (विशेष इकाई) जोधपुर को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके गांव चौखा में एक कब्जा शुद्धा किराये के मकान में रहता हैं। मकान को लेकर मकान मालिक भभुताराम एवं सागर गहलोत के बीच विवाद चल रहा हैं। जिसके चलते सागर गहलोत ने भभुताराम व परिवादी के पुत्र के खिलाफ पुलिस थाना राजीव गांधी नगर में मामला दर्ज करवाया है। जहां जांच अधिकारी पुलिस उप निरीक्षक प्रेमनाथ व कांस्टेबल भविष्य कुमार द्वारा परिवादी को पुलिस थाना राजीव गांधी नगर में बुला कर सागर गहलोत को धमकाने का आरोप लगाकर मुकदमें में परिवादी का भी नाम डाल कर उसको फसाने एवं गिरफ्तार करने की धमकी देकर मुकदमे से नाम हटाने की एवज में तीस हजार रुपये की रिश्वत की मांग रहे है।
जिस पर एसीबी जोधुपर (एसयू) टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में ट्रेप कार्रवाई करते हुए पुलिस कांस्टेबल को भविष्य कुमार को पुलिस थाना राजीव गांधी नगर के सामने परिवादी की गाडी में बैठकर बीस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है और वहीं पुलिस उप निरीक्षक प्रेमनाथ एसीबी कार्रवाई की भनक लगने से मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश