केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने की ‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ के लिए पंजीकरण कराने की अपील
भुवनेश्वर, 18 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ के लिए पंजीकरण कराने की अपील की है । धर्मेन्द्र प्रधान ने सोशल मीडाया पर लिखा, ‘परीक्षा पे चर्चा’ को विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने की ‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ के लिए पंजीकरण कराने की अपील


भुवनेश्वर, 18 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ के लिए पंजीकरण कराने की अपील की है ।

धर्मेन्द्र प्रधान ने सोशल मीडाया पर लिखा, ‘परीक्षा पे चर्चा’ को विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए प्रेरणा का एक सशक्त राष्ट्रीय मंच बताते हुए कहा कि परीक्षा जीवन का केवल एक पड़ाव है, न कि पूरा जीवन।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मार्गदर्शन युवाओं को अपने लक्ष्य स्पष्ट करने और पूरे मनोयोग के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने बताया कि ‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक इस राष्ट्रीय संवाद से जुड़ने के लिए http://innovateindia1.mygov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो