Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुमला, 18 दिसंबर (हि.स.)।
जिले के रायडीह प्रखंड में आगामी 30 दिसंबर को कार्तिक जतरा आयोजन समिति की ओर से आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय जन सांस्कृतिक समागम समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
राष्ट्रपति पद संभालने के बाद राष्ट्रपति का यह पहला गुमला आगमन होगा, जिसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति रायडीह स्थित शंख मोड़, बेरियर बगीचा माझाटोली परिसर पहुंचेंगी। इस महत्वपूर्ण अवसर को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, साफ-सफाई, विधि-व्यवस्था सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की जा रही है, ताकि कार्यक्रम का आयोजन सुव्यवस्थित और गरिमामय ढंग से संपन्न हो सके।
इसी क्रम में गुरूवार को उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित और पुलिस अधीक्षक हरीश बिन ज़मां के नेतृत्व में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों की ओर से कार्यक्रम स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा घेरा, आगमन-प्रस्थान मार्ग, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था और विधि-व्यवस्था से संबंधित तैयारियों की बारीकी से जायजा लिया गया एवं संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सभी स्तरों पर समन्वय के साथ तैयारियां की जा रही हैं, ताकि उनके दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित विभागों एवं स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राष्ट्रपति के आगमन और कार्यक्रम आयोजन में सभी व्यवस्था समय पर पूरी हों।
मौकेे पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, एसडीओ सदर, सिविल सर्जन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरि ॐ सुधांशु सुधांशु