Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


बलरामपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। पंचायत एवं ग्रामीण विकास कार्यों को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नयनतारा सिंह तोमर ने विकासखंड स्तर पर योजनाओं की गहन समीक्षा तेज कर दी है। इसी क्रम में गुरुवार काे जनपद पंचायत बलरामपुर के सभाकक्ष में एक व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न शासकीय योजनाओं और निर्माण कार्यों की प्रगति का विस्तृत आकलन किया गया।
बैठक के दौरान सीईओ ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास से जुड़े निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सचिवों, रोजगार सहायकों, बीएफटी, आवास मित्रों और तकनीकी सहायकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं।
मनरेगा में महिला सहभागिता और रोजगार पर जोर
मनरेगा की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने ई-केवाईसी की प्रगति, जॉब कार्ड सत्यापन, अधूरे कार्यों के शीघ्र पूर्ण होने, महिला मानव दिवस लेबर की भागीदारी, नए कार्य प्रस्तावों और आजीविका डबरी निर्माण की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जाए और महिला सहभागिता को प्राथमिकता दी जाए।
आवास योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित और प्रगतिरत आवासों की समीक्षा करते हुए तोमर ने सभी आवासों को समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पीएम जनमन आवास योजना और नक्सल पीड़ित विशेष आवास योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी ली और कार्यों में गति लाने पर जोर दिया।
समन्वय से पहुंचे योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक
स्वच्छ भारत मिशन और पंचायत एवं ग्रामीण विकास से जुड़े अन्य निर्माण कार्यों की भी बैठक में समीक्षा की गई। जिला पंचायत सीईओ ने अधिकारियों और कर्मचारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का वास्तविक लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। इसके लिए सभी को जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा।
बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपराज कांत, संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, तकनीकी अमला और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय