बलरामपुर : अपनी पूंजी–अपना अधिकार विशेष शिविर 19 दिसंबर को
बलरामपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। वर्षों से निष्क्रिय खातों, अनक्लेम्ड जमा और लंबित बैंक दावों को लेकर परेशान नागरिकों के लिए राहत की खबर है। भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत बलरामपुर जिले में 19 दिसंबर 2025 को एक विशेष डी
बलरामपुर : अपनी पूंजी–अपना अधिकार विशेष शिविर 19 दिसंबर को


बलरामपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। वर्षों से निष्क्रिय खातों, अनक्लेम्ड जमा और लंबित बैंक दावों को लेकर परेशान नागरिकों के लिए राहत की खबर है। भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत बलरामपुर जिले में 19 दिसंबर 2025 को एक विशेष डीईएएफ क्लेम्स सेटलमेंट शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य आम लोगों को उनकी जमा पूंजी पर अधिकार दिलाना और लंबित दावों का त्वरित समाधान करना है।

यह शिविर वित्तीय सेवा विभाग के निर्देशानुसार एलडीएम सेल बलरामपुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की थीम “अपनी पूंजी, अपना अधिकार” रखी गई है, जिसके माध्यम से नागरिकों को यह संदेश दिया जाएगा कि बैंक में जमा हर राशि पर जमाकर्ता या उसके परिजनों का पूरा हक है।

क्या होगा शिविर में खास

शिविर के दौरान डीईएएफ फंड के अंतर्गत आने वाले निष्क्रिय एवं अवशिष्ट बैंक खाते, अनक्लेम्ड जमा, लंबित क्लेम और उनसे जुड़े दस्तावेजों का मौके पर ही परीक्षण कर समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही नागरिकों को डीईएएफ क्लेम की प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया जाएगा, ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपना दावा प्रस्तुत कर सकें।

इस शिविर की बड़ी खासियत यह है कि इसमें विभिन्न बैंक शाखाओं के अधिकारी और बैंक स्तर पर नामित डीईएएफ नोडल अधिकारी मौजूद रहेंगे। इससे आवेदनों और दस्तावेजों की तत्काल जांच संभव हो सकेगी और कई मामलों में मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। डीईएएफ क्लेम से जुड़ी शिकायतों के त्वरित समाधान का भी प्रयास रहेगा।

कौन उठा सकता है लाभ

इस विशेष शिविर का लाभ वे सभी उपभोक्ता ले सकते हैं—

* जिनके बैंक खाते लंबे समय से निष्क्रिय या अवशिष्ट हो चुके हैं

* जिनकी जमा राशि अनक्लेम्ड होकर डीईएएफ में स्थानांतरित हो गई है

* जिनके डीईएएफ क्लेम से जुड़े प्रकरण अब तक लंबित हैं

* ऐसे खाताधारकों के परिजन, जिनके नाम पर बैंक में जमा राशि है लेकिन दावा लंबित है

अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील

एलडीएम सेल की ओर से नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और बैंक उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में शामिल हों और अपनी जमा पूंजी से जुड़े अधिकारों का लाभ उठाएं। यह शिविर न केवल आर्थिक राहत का अवसर है, बल्कि जागरूकता के जरिए बैंकिंग व्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वास बढ़ाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। 19 दिसंबर को आयोजित होने वाला यह शिविर उन लोगों के लिए खास अवसर साबित हो सकता है, जो वर्षों से अपनी ही जमा पूंजी के दावे के लिए भटक रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय