Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी चंपारण,18 दिसंबर (हि.स.)।
जिले के भोपतपुर थाना पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी एवं शराब माफिया को गिरफ्तार किया है ।
भोपतपुर पुलिस द्वारा 18 दिसंबर 2025 को की गई इस कार्रवाई में भोपतपुर थाना अंतर्गत कुख्यात अपराधी एवं 10,000 रुपये के इनामी अभियुक्त सत्येंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त सत्येंद्र यादव, पिता स्वर्गीय नंदकिशोर यादव, ग्राम जमुनापुर, थाना कल्याणपुर का निवासी बताया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सत्येंद्र यादव की गिरफ्तारी इमरियाघाट थाना के सहयोग से की गई। वह लंबे समय से फरार चल रहे इस अभियुक्त पर पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा था और इसकी तलाश लगातार की जा रही थी।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास काफी लंबा रहा है। उसके खिलाफ कल्याणपुर और भोपतपुर थाना में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें मध् निषेध अधिनियम, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। कल्याणपुर थाना में वर्ष 2018, 2019 और 2020 के कई मामलों में वह नामजद अभियुक्त रह चुका है, वहीं भोपतपुर थाना में भी वर्ष 2025 में दर्ज दो मामलों में उसकी संलिप्तता सामने आई है।
थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा और आम लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी। भोपतपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार