चार माह में नोएडा में मिली 24 हजार लोगों को नौकरी
नोएडा, 18 दिसंबर (हि.स.)। नोएडा में चार माह में 24 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मिली है। जबकी दोबारा नौकरी प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या 98,211 है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में इन लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। पहली बार नौकरी प्राप्त क
प्रतीकात्मक छवि


नोएडा, 18 दिसंबर (हि.स.)। नोएडा में चार माह में 24 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मिली है। जबकी दोबारा नौकरी प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या 98,211 है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में इन लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। पहली बार नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

ईपीएफओ के अनुसार, यह योजना एक अगस्त 2025 से लागू है और इसका लाभ एक अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच सृजित नौकरियों पर मिलेगा। इसका लक्ष्य देश में दो वर्ष में 3.5 करोड़ से ज्यादा रोजगार पैदा करना है और यह युवाओं को पहली नौकरी पर 15,000 और कंपनियों को 3,000 प्रोत्साहन राशि देंगी।

भविष्य निधि आयुक्त प्रथम सुयश पांडे ने आज बताय कि इस साल एक अगस्त से नोएडा में 817 कंपनियों में 24358 लोगों ने पहली बार नौकरी प्राप्त की है। वहीं, दोबारा नौकरी जॉइन करने वाले लोगों की संख्या 98211 है। उन्होंने कहा कि इस संख्या में अभी और इजाफा होगा।

इस योजना के तहत रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए नए युवाओं को दो किस्तों में 15 हजार रुपये तक और कंपनियों को प्रति नए कर्मचारी तीन हजार रुपये प्रति माह तक का प्रोत्साहन दिया जाएगा।

एक लाख रुपये तक के मासिक वेतन वाले कर्मचारियों को ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा। इसका उद्देश्य इस वर्ष पहली अगस्त से विनिर्माण क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए, सभी क्षेत्रों में रोजगार सृजन, रोजगार क्षमता और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देना है। कंपनियां www.pmvbry.epfindia.gov.in या www.pmvbry.labour.gov.in पर जाकर एकमुश्त रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसमें मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र पर खास ध्यान दिया गया है।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अनुसार पहली किस्त छह महीने की सेवा पूरी करने के बाद मिलेगी। वहीं दूसरी किस्त 12 महीने की सेवा और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम पूरा करने के बाद। यह राशि आधार-लिंक्ड सीधे लाभ हस्तांतरण द्वारा बैंक खाते में मिलेगी। फेस टू स्थित एक गारमेंट कंपनी में हाल ही में नियुक्त हुए रवि ने कहा कि नौकरी और प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के 15 हजार रुपये मिलने से काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस राशि को वे एफडी के तौर पर फिक्स कर देंगे,।सेक्टर-58 स्थित एक फैक्ट्री में नियुक्त विष्णु ने कहा कि प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत 15 हजार रुपये भले ही दो किस्तों में मिलेंगे, लेकिन यह काफी मददगार होंगे। इस तरह की योजनाएं नौकरी में एक तरह की स्फूर्ति का काम करती हैं।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी