सिरसा ने दिल्ली के कई पेट्रोल पंपों का किया निरीक्षण, बोले- बिना पीयूसीसी नहीं मिलेगा ईंधन
नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आज से बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसीसी) वाले वाहनों को पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं मिलेगा। इसी को सुनिश्चित करने के लिए आज मंत्री सिरसा ने दिल्ली-गुरुग्राम
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा जनपथ स्थित पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों  से नियमों को लेकर  चर्चा  करते


नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आज से बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसीसी) वाले वाहनों को पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं मिलेगा। इसी को सुनिश्चित करने के लिए आज मंत्री सिरसा ने दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर, जनपथ समेत विभिन्न स्थानों के पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से बातचीत की और पेट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों और संचालकों से भी व्यवस्था को लेकर चर्चा की।

सिरसा ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठा रही है। नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के लिए संबंधित एजेंसियों की संयुक्त टीमें तैनात की हुई हैं। उन्होंने प्रदूषण के विरुद्ध इस महाअभियान में अपना सहयोग देने का दिल्लीवासियों से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर आपका पीयूसीसी सर्टिफिकेट नहीं बना है, तो उसे तुरंत बनवाएं। हम सबके छोटे-छोटे प्रयास ही दिल्ली को एक स्वच्छ और सुरक्षित भविष्य देंगे।

सिरसा ने कहा कि पीयूसीसी अनुपालन को लेकर पेट्रोल पंपों पर सख्त अभियान चलाया जा रहा है। नियमों की कड़ाई से जांच हो रही है और उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव