Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर 18 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बरदहा गांव में एक महिला की हत्या के मामले में गुरुवार को पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपित युवक ने महिला की हत्या गला घोटकर की थी। उसके कब्जे से एक ऊनी मफलर बरामद किया गयी है।
सदर कोतवाल पवन कुमार पटेल ने बताया कि तीन दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के बरदहा गांव के पास नहर किनारे पार्वती का शव मिला था। इसके गले में चोट के निशान पाए गए थे। कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। बताया कि घटना में बबलू निषाद, सोनू समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा परिजन ने दर्ज कराया था। आज बरदहा गांव के बाहर चकरोड पर हत्या की घटना में फरार बबलू निषाद उर्फ भल्लू पुत्र श्रीराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त काले रंग का मफलर बरामद किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा