Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


भोपाल, 17 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि खेलो एमपी यूथ गेम्स की प्री-ईवेंट एक्टिविटी 25 दिसम्बर से शुरू होगी और प्रतियोगिता 31 जनवरी 2026 तक पूरी हो जायेगी। ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा 6 से 15 जनवरी, जिला स्तर की 16 से 20 जनवरी, संभाग स्तर की 21 से 25 जनवरी और राज्य स्तर की 28 से 31 जनवरी प्रतियोगिताएं होंगी।
मंत्री सारंग गुरुवार को भोपाल के टी.टी. नगर खेल स्टेडियम में आयोजित खेल संघों के साथ हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे। इन तिथियों के लिये खेल संघों ने अपनी सहमति जाहिर की।
मंत्री सारंग ने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के उन्नयन के लिये काम कर रही है। युवा खेलों से जुड़े इस दिशा में काम किया जा रहा है। साथ ही खिलाड़ियों को उत्कृष्ठ बनाने के लिये खेल संघों और विभाग को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि खेलो एमपी यूथ गेम्स में समन्वय के लिये ऑफिसर भी नियुक्त किये जायेंगे। सारंग ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा खेल प्रेमी इन गेम्स से जुड़े, इसके लिये ऑपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी में उन्हें आमंत्रित करें। नेशनल फेडरेशन को भी अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने को भी कहा गया।
मंत्री सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश हॉकी में नम्बर एक स्थान प्राप्त करे। इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। यूथ गेम्स जो खेल जहाँ प्रचलित है वहाँ करवाने का सुझाव दिया गया है। सोशल मीडिया के जरिए यूथ गेम्स का प्रचार-प्रसार करने को भी कहा गया। बताया गया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स में कुल 27 खेल की प्रतियोगिताएं होंगी। राज्य स्तरीय आयोजन शिवपुरी, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, नर्मदापुरम और सागर में प्रस्तावित हैं।
विभिन्न खेलों में कबड्डी, वॉलीबाल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, खो-खो, रस्साकसी, पिटटू, क्रिकेट, एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, जूड़ो, बैडमिंटन, मल्लखम्ब, टेनिस, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, योगासन, तैराकी, शतरंज, ताईक्वांडो, शूटिंग, क्याकिंग-कैनाइंग, फेंसिंग, राईंग और आर्चरी शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर