रुपौली के विकास को लेकर विधायक कलाधर मंडल ने की मंत्री विजय कुमार चौधरी से शिष्टाचार मुलाकात
पूर्णिया, 18 दिसंबर (हि.स.)। रुपौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर प्रसाद मंडल ने जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी से शिष्टाचार मुलाकात की। यह मुलाकात सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई,
विजय कुमार चौधरी से मिलते कलाधर मंडल


पूर्णिया, 18 दिसंबर (हि.स.)। रुपौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर प्रसाद मंडल ने जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी से शिष्टाचार मुलाकात की। यह मुलाकात सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें रुपौली विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गंभीर एवं सार्थक चर्चा की गई।

मुलाकात के दौरान विधायक कलाधर मंडल ने क्षेत्र की प्रमुख विकास आवश्यकताओं और जनहित से जुड़े विषयों से मंत्री को अवगत कराया। मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और रुपौली विधानसभा में चल रहे तथा प्रस्तावित विकास कार्यों में हर संभव सहयोग एवं समुचित मदद का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर जदयू नेता ललन कुमार राय भी मौजूद रहे। मंत्री से मुलाकात के पश्चात विधायक कलाधर मंडल ने याचिका समिति के सभापति जनक सिंह से भी शिष्टाचार मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि हाल ही में विधायक कलाधर मंडल को याचिका समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है, जिसे रुपौली विधानसभा के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि और गौरवपूर्ण क्षण माना जा रहा है।

पूरी यह पहल रुपौली विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई दिशा और गति देने की दिशा में एक सकारात्मक एवं आशाजनक कदम के रूप में देखी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह