Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू,, 18 दिसंबर (हि.स.)। विधायक बसोहली ने पीएचसी हट्ट में आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का दौरा किया। इस अवसर पर बीएमओ बसोहली भी मौजूद रहे। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लेकर स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श और आवश्यक सेवाओं का लाभ उठाया। विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दूरदराज और पिछड़े क्षेत्रों में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर हर 2-3 माह में अनिवार्य रूप से आयोजित किए जाएं, ताकि ग्रामीण लोगों को समय-समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है और ऐसे शिविर इस लक्ष्य को पूरा करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता