फतेहाबाद पुलिस ने 10 गुम हुए मोबाइल फोन किए रिकवर, एसपी ने मालिकों को सौंपे फोन
फतेहाबाद, 18 दिसंबर (हि.स.)। जिला पुलिस की साइबर टीम ने विभिन्न शिकायतों पर ट्रेसिंग कर 10 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपये है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसपी सिद्धांत जैन ने व्यक्त
फतेहाबाद। लोगों को उनके गुम मोबाइल फोन सौंपते एसपी सिद्धांत जैन।


फतेहाबाद, 18 दिसंबर (हि.स.)। जिला पुलिस की साइबर टीम ने विभिन्न शिकायतों पर ट्रेसिंग कर 10 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपये है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसपी सिद्धांत जैन ने व्यक्तिगत रूप से फोन मालिकों को सौंपे।

इस अवसर परएसपी ने बताया कि साइबर थाना फतेहाबाद द्वारा अब तक 412 से अधिक गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों तक पहुंचाए जा चुके हैं, जो साइबर टीम की निरंतर सक्रियता, तकनीकी दक्षता एवं जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साइबर थाना फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार तथा महिला सहायक उपनिरीक्षक सुनीता रानी के नेतृत्व में गठित टीम ने आईएमईआई आधारित ट्रेसिंग, लोकेशन विश्लेषण एवं डिजिटल सर्विलांस के माध्यम से यह सफलता प्राप्त की। पूरी प्रक्रिया के दौरान शिकायतों की गहन जांच, डेटा विश्लेषण तथा त्वरित फॉलो-अप को प्राथमिकता दी गई। मोबाइल फोन वापस पाने वाले नागरिकों ने बताया कि फोन गुम होने के बाद उनकी उम्मीद लगभग समाप्त हो गई थी, लेकिन फतेहाबाद पुलिस की तत्परता और तकनीकी प्रयासों से उन्हें बड़ी राहत मिली है। मोबाइल प्राप्त करने वाले नागरिकों में मेजर सिंह पुत्र किशोर सिंह निवासी महमड़ा, मनोज कुमार पुत्र तरसेम सिंह निवासी रतिया, इकबाल पुत्र बनवारी लाल, निवासी भोडिय़ा खेड़ा, राज रानी पत्नी श्याम लाल निवासी कबीर बस्ती फतेहाबाद, चिरंजी लाल पुत्र छज्जू राम निवासी टोहाना, सुनील पुत्र राय साहब निवासी नाढोडी, शब्बरम पुत्र अमीलाल निवासी ढाणी गोपाल, सुग्रीव पुत्र सुभाष निवासी खजूरी जाटी, काला सिंह पुत्र मीर चंद निवासी पानीपत तथा रवि पुत्र रमेश कुमार निवासी हिजरावां शामिल हैं। एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि गुम हुए मोबाइल फोन लौटाना केवल एक तकनीकी उपलब्धि नहीं, बल्कि पुलिस की संवेदनशील, जिम्मेदार और जनहितैषी कार्यशैली का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि साइबर थाना फतेहाबाद न केवल साइबर अपराधों की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभा रहा है, बल्कि आम नागरिकों की दैनिक समस्याओं के समाधान हेतु भी पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा