Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ, 18 दिसंबर (हि.स.)। कठुआ जिले की पहाड़ी तहसील बनी के समीप एक महिंद्रा पिकअप लोड कैरियर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घायल चालक को रेस्क्यू कर बनी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हादसों के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है वही बनी पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया